अमीर बनने के 3 मंत्र (करोरपती कैसे बने) how to make money, : AR MOTIVATION

AR Motivation
By -
0

 AR MOTIVATION


पैसों मे महारत हासिल करने के 3 तरीके; अमीर बनने के तीन मंत्र

मैं एक नयी शुरुआत से प्यार करता हूँ। हम में से बहुत से लोग अपनी लाइफ मे एक नई शुरुआत करना चाहते हैं, और अपने लाइफ मे कुछ अलग करना चाहते है। कुछ लोग अपने सपनों को पूरा कर आते है और कुछ लोग इसे बीच मे ही छोरकर अपने लाइफ से समझौता कर लेते है कुछ लोग बोलते है किस्मत मे लिखा ही नहीं था तो कुछ लोग इसे मजबूरी का नाम दे देते है 

#makemoney #learnhowtomakemoney


जब हम 15-16 साल के होते है तभी से हम अपने फ्यूचर के बारे मे सोचना स्टार्ट कर देते है, कुछ लोग उसी टाइम से डिसाइड कर लेते है उनको करना क्या है उनका aim क्या है उसे अपनी लाइफ मे क्या चाहिए और वो उसके लिए वर्क करना स्टार्ट कर देते है लेकिन कुछ लोग बोलते है अभी बहुत टाइम है यार आराम से करेंगे और उनका टाइम कब खतम हो जाता है पता ही नहीं चलता तो आज हम इसी बात पे चर्चा करने वाले है जिनका सपना रिच बनना है उनसे रेलेटेड। 

आपका Dream क्या है ?

अपने आप से पूछिए आपको क्या चाहिए क्या आपके सपने अपने माँ-बाप को अच्छे घर मे रखना और अच्छी गाड़ी मे घुमाना है, क्या आपके सपने भी billionaire बनना है यदि हाँ तो अभी से ही इसके लिए वर्क करना स्टार्ट कर दो। 

आज मै आपको तीन चीजे बताने वाला हु जो 2022 मे आपकी लाइफ को बदल सकता है तो चलिए जानते है वो तीन चीजे क्या-क्या है

1. Promise Yourself:- ये सबसे important है और यही डिसाइड करेगा की आप अपने ड्रीम को पूरा कर सकोगे या नहीं। आपको खुद से वादा करना है की आपका जो ड्रीम है आप उसे हर हाल मे पूरा करोगे, और चाहे situation जो भी हो आप कभी हार नहीं मानोगे।

 मान लीजिए आपका ड्रीम 5 साल मे BMW कार खरीदना है, उस कार की कीमत 50 लाख है आपने आनेवाले 2 सालों मे मात्र 5 लाख रुपये ही जमा कर पाए तो बहुत लोग ये सोचकर अपने ड्रीम को खतम कर देते है की मुझसे नहीं हो पाएगा। लेकिन आप एसा नहीं करोगे खुद से प्रामिस करो 

2. Work Hard And Start Saving:- आपने बड़े सपने देख लिए आपने खुद से प्रामिस भी कर लिए की situation चाहे कैसा भी हो आप हर हाल मे अपने सपने को पूरा करोगे लेकिन उस सपने को पूरा करने के लिए मेहनत भी तो करना जरूरी है ना। अगर अभी आपकी इनकम महीने की 20 हजार है और खर्च 10 हजार है और आपके सपने आमिर बनने का है तो आप सबसे पहले अपने मेहनत को डबल करे और अपने खर्च को कम। और साथ ही पैसे को save करना सीखे। कभी भी फालतू के खर्च मत करे अगर आप 1000 रुपये खर्च कर रहे है तो उससे पहले 10000 मैनेज करना सीखे। 

3. Start Business:- ये रिच बनने का final पहलू है, हम चाहे कितना भी हाई सैलरी वाली जॉब कर ले हम कभी आमिर नहीं बन सकते, आप किसी भी रिच person की हिस्ट्री चेक कर के देख लो जब तक वो किसी के नीचे जॉब कर रहा था वो हमेशा गरीब ही था वो आमिर तब बना जब उसने खुद का startup खडा किया चाहे वो startup चाय की ठेले से हो या रद्दी की दुकान से सो जिसका भी ये सपना है की उनको अपनी लाइफ मे अमीर बनना है उनको खुद का बिजनस स्टार्ट करना चाहिए। 

Note:- शेयर मार्केट सबसे बेस्ट ऑप्शन है जल्दी अमीर बनने का लेकिन इसमे रिस्क भी काफी ज्यादा है शेयर मार्केट आपके पैसों को बहुत जल्दी डबल कर देता है और और आनेवाले टाइम मे शेयर मार्केट काफी ज्यादा डिमैन्डिंग होनेवाला है ( शेयर मार्केट रिस्क से भरा हुआ है इसमे पैसे इन्वेस्ट करने से पहले इसके बारे मे अच्छे से सिख ले और मै भी बहुत जल्दी शेयर मार्केट की पूरी डिटेल्स अपने पोस्ट की जरिए आपलोगों तक पहुंचनेवाला हु )




Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)