पैसों का SMART USE कैसे करे, Money Making Tips In Hindi ; AR MOTIVATION

AR Motivation
By -
0

 AR MOTIVATION


पैसों का SMART USE कैसे करे, Money Making Tips In Hindi.

पैसों का SMART USE:- क्या आप जानते है की एक गरीब इंसान जो 5000 रुपये के महीने की नौकरी करता है वो भी अमीर बन सकता वशर्ते की उसे पैसों का सही USE करना आता हो। 

INVESTMENT, MONEY MAKING, SHARE MARKET

एक नॉर्मल इंसान महीने भर काम करता है MONTH की आखिरी तारिक को जब उसे सैलरी मिलती है वो उससे अपनी जरूरत और पसंद की चीजे खरीद लेता है और फिर से अपने NEXT सैलरी का इंतज़ार करने लगता है, और जब फिर से उसकी सैलरी आती है वो वही पुरानई वाली आदत को दोहराता है सारे पैसे अपने जरूरत और पसंद की चीजों पे खर्च कर देता है। तो आप ही सोचिए एसा इंसान पूरी जिंदगी मे कभी अमीर बन सकता है क्या? 

ANS- नहीं 

पैसों का SMART USE:-

अमीर बनने के लिए ये मायने नहीं रखता की आपकी INCOME कितनी है बल्कि ये जरूरी है की आप आप अपने INCOME का कितना % अपने फ्यूचर के लिए सिक्युर कर रहे है और आप अपने पैसों का कितना सही USE कर रहे है। अगर आप हर महीने किसी कंपनी की शेयर खरीदते है मात्र 100रुपये की तो आज से 5 साल बाद सिर्फ उसके DIVIDEND (लाभांश) से आपके पूरे महीने का खर्च चल सकता है।  

  अमीर हर कोई बनना चाहता है लेकिन उन्हे पैसों का सही USE करना नहीं है। बस अपने जरूरत और पसंद की चीजों पे सारे पैसे खर्च करना आता है सैविंग और इनवेस्टमेंट से तो दूर-दूर तक कोई रिश्ता ही नहीं होता तभी तो गरीब हमेशा गरीब ही रह जाते है। मुकेश अंबानी का नेम तो आपने सुना होगा वो भी पहले क्लर्क का काम करते थे लेकिन उन्होंने पैसों का सही उसे किया और आज उनका नाम सबसे अमीरों की गिनती मे किया जाता है। 

पैसों का SMART USE कैसे करे? 

सबसे पहले कोई एक कंपनी ढूँढे जो आपके पैसे को कुछ ही सालों मे 10 गुणा कर दे और उस कंपनी मे ज्यादा नहीं 10000रुपये इन्वेस्ट करे। आपको कंपनी ढूँढने के लिए काही दूर नहीं जाना है आप अपनी लाइफ मे बहुत सारे प्रोडक्ट USE करते होंगे और आपको पता होगा की किस प्रोडक्ट की ज्यादा डिमैन्ड होनेवाली है आनेवाले समय मे उसी कंपनी मे पैसा लगाए जैसे RELIENCE , एयरटेल.......  जब आपके पैसे 10 हजार से 1 लाख हो जाए तो फिर से कोई दूसरी कंपनी ढूँढे जो आपके 1 लाख को 10 लाख बना और जब वो एक लाख से दस लाख बन जाए तो एक लैस बार फिर से एसी ही एक और कंपनी ढूँढे जो आपके पैसे को 10लाख से 1करोड़ बना दे। 

That Is The Smart Use Of Money(पैसों से पैसे बनाना). 

AR MOTIVATION:- पैसे कमाना नहीं पैसे बनाना सीखो


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)