Personality डेवलपमेंट; अपने आप को Attractive कैसे बनाए, How to make yourself Attractive : AR MOTIVATION

AR Motivation
By -
0

 AR MOTIVATION


अपने आप को Attractive कैसे बनाए, How to make yourself Attractive in Hindi

पब्लिक मे अपनी अच्छी image बनाने के लिए personality काफी मायने रखती है क्योंकि लोग आपकी पर्सनैलिटी से ही आपको judge करते है और आपके बारे मे अनुमान लगते है की आपकी फॅमिली कैसी होगी, आप रिच फॅमिली से belong करते हो या गरीब फॅमिली से........

personality Development


अर्थात हम कह सकते है पर्सनैलिटी एक Important fact है जो लोगों की पहचान और उसका behaviour बताता है, और हमारी हेल्प करता है सामने वाले person को जानने और पहचानने मे।

personality Development क्या है ? 

पर्सनैलिटी डेवलपमेंट का मतलब है अपने पर्सनैलिटी को, अपने बात करने के तरीकों को, अपने ऐटिटूड को, अपने ड्रेसिंग स्टाइल को और अपने common sence को इम्प्रूव करना अपने प्रफेशन के अनुसार। चलिए हम इसे एक इग्ज़ैम्पल के जरिए समझते है, मान लीजिए आप एक बिजनेसमैन है और आप अपने कुछ न्यू क्लाइंट से एक meeting मे मिलते है लेकिन आप वहाँ एक देहाती स्टाइल लाइक धोती कुर्ता पहन कर जाते है आप अपने क्लाइंट से मिलते है और उनको अपना बिसनेस्स प्लान बताते है और उनको अपने कंपनी मे इन्वेस्ट करने को बोलते है चलिए उनको आपका प्लान भी पसंद आजाता है लेकिन फिर भी वो इन्वेस्ट करने से पहले 100 बार सोचेगा क्युकी सामने वाले को आपका प्लान तो पसंद आया लेकिन आपकी personality और आपके कपड़े पहनने का स्टाइल पसंद नहीं आया, लेकिन आप एक बिजनसमेन की तरह सूट-बूट मे जाते है same क्लाइंट से मिलने same प्लेस और same बिजनस प्लान, वो क्लाइंट बिना ज्यादा टाइम waste कीये investment के लिए हा कर देता है। 

Personality डेवलपमेंट का मतलब ये है की आप जिस प्रफेशन मे है या जो काम कर रहे है आपकी पर्सनैलिटी उस प्रफेशन से या उस प्रोफाइल से मैच करता है या नहीं । 

Personality डेवलपमेंट क्यूँ जरूरी है ?

personality डेवलपमेंट क्या है ये तो आप समझ गए होंगे चलिए अब जानते है ये हमारे लिए जरूरी क्यूँ है। 

1. अपनी अलग पहचान बनाने के लिए 

अगर हम अपनी पर्सनैलिटी को बेहतर बनाते है तो हमे लोगों की बहिर मे एक अच्छी इमेज मिलती है अच्छी पहचान और रीस्पेक्ट मिली है जो हमे और लोगों से बेहतर बनाता है। 

2. लाइफ़ से नेगटिवटी को दूर करने के लिए

Personality डेवलपमेंट हमारे जीने के तरीके को बेहतर बनाता है, हमारे अंदर से नेगेटिविटी को दूर करता है और पाज़िटिव थिंकिंग को िमपरोवे करता है। 

3. अपने Confidence को बेहतर बनाने के लिए 

Personality डेवलपमेंट हमारे बाहरी जिंदगी के साथ साथ निजी lyf को भी प्रभावित करता है यह हमारे अंदर के पाज़िटिव थिंकिंग को increase करके हमारे confidence लेवल को बढाता है और जिसके पास कान्फिडन्स होता है वो अपने लाइफ मे किसी भी मुकाम को हासिल कर सकता है। 

अपनी personality को डेवलॉप कैसे करे? 

अब तक आप समझ गए होंगे की personality development क्या है और ये कयूं जरूरी है अब बात आती है की हम अपनी पर्सनैलिटी को develop कैसे कर सकते है। 

अपनी पर्सनैलिटी को डेवलॉप करने के लिए आपको अपनी जीने के तरीकों मे कुछ चीजों का बदलाव करना होगा। 

1. अपनी कम्यूनिकेशन स्किल्स को improve करे। 

personality development का फर्स्ट पार्ट है अपनी कम्यूनिकेशन स्किल्स को इम्प्रूव करना मतलब आप किसी दूसरे person से किस तरह से बात करते है, आपने बातों को आप किस तरह से दूसरों के समने रखते है। चलिए जानते है आप अपने कम्यूनिकेशन स्किल्स को किस तरह से बेहतर बनाए। 

1. अपने सुनने की क्षमता को बढ़ाए,आप जितना carefully सामने वाले की बात को सुननेंगे उतने ही अच्छे से अपनी बातों को सामने वाले को समझ पाएंगे। 

2. अपने आवाज मे sweetness लाए और धीरे बोले। 

3. कुछ भी बोलने से पहले सोचे सामने वाले को आपकी बातों का बुरा तो नहीं लगेगा ना। 

4. अपनी बातों को कम से कम शब्दों मे समझाने की कोशिस करे। 

5. अपनी बातों मे इंग्लिश का भी उसे करे। 

2. बॉडी लैंग्वेज को इम्प्रूव करे 

बॉडी लैंग्वेज से मतलब है आपका फिज़िकल हॉव-भाव कैसा है, आप लोगों के सामने खुद को कैसे पेश करते है इन सब बातों का ध्यान रखना भी जरूरी है। 

1. अपने बैठने के तरीके को बदले, जब भी किसी के सामने बैठे तो प्रोफेशनल तरीके से बैठे 

2. चलते टाइम आराम से चले किसी को धक्का न दे और सीधा and टाइट होकेर चले, झुककर न चले। 

3. जब भी आप किसी के सामने खड़े हो तो पॉकेट मे हाथ मत डाले या इसे खड़े न हो जेसे आपमे बहुत ज्यादा अकड़ है 

3. ड्रेसिंग सेन्स को सुधारे

ड्रेसिंग सेन्स से मतलब है कपड़े पहनने के तरीकों से, आपको कब क्या पहनना चाहिए जो........

1. अगर आप किसी official meeting मे जा रहे है तो professional कपड़े पहने और अगर किसी पार्टी मे जा रहे है तो party wear कपड़े पहने 

2. जब भी आप कहीं बाहर जा रहे है तो बाहर जाने वाले कपड़े पहन कर जाए ना की नाइट ड्रेस या घर मे पहनने वाले कपड़े 

3. हमेस साफ और प्रेस कीये हुए कपड़े ही पहने 

4. लूकस पर भी ध्यान दे 

1. जब भी बाहर जाए बालों मे कंघी जरूर करे 

2. ज्यादा मेकप ना करे 

3. नेल्स साफ और छोटे रखे 

4. फूटवेयर पे व ध्यान दे उसे अपने ड्रेस के साथ मैचिंग रखे 

5. अपने confidence को increase करे 

उपर दिए गए जंकारिओ को फॉलो करके आप अपने कान्फिडन्स को increase कर सकते है और कुछ पॉइंट्स मे आपको बता रहा हु जिससे आप अपने confidence को बूस्ट कर सकते है 

1. हमेशा पाज़िटिव सोच रखे 

2. हमेशा मुसकुराते रहे 

3. अपने वर्क को टाइम पे पूरा करे। 

4. नए स्किल्स सीखे। 

अगर आप इसके बारे मे डीटेल मे जानना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे 


I HOPE को मेरी बाते आपको पसंद आई हो और आप इसे फॉलो करके अपने पर्सनैलिटी को डिवेलप कर सकते है 



Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)