AR Motivation
कौन कौन से skills की Future मे ज्यादा demand होगी , और आपको कौन सी skill सीखना चाहिए;
हैलो दोस्तों मेरे ब्लॉग AR Motivation मे आप साभी का स्वागत है और आज मे(Ansh Rajpoot) फिर से आपके सामने हाजिर हूँ कुछ नए information के साथ, जब मेने ब्लॉगिंग स्टार्ट की थी 2 या 3 week पहले तो मे अपने Content इंग्लिश मे deliver करता था, लेकिन फिर मेने सोचा हमारे यहाँ बहुत लोग ऐसे भी है जिन्हे इंग्लिश समझ मे नहीं आती होगी और इस कारण मेरे Information का उनको तो कोई फायदा हो ही नहीं पाएगा तो मैंने decide किया की अब से मे अपने ब्लॉग पे जो भी इनफार्मेशन हो हिन्दी मे ही provide करूंगा। आज मे जो इनफार्मेशन आपके साथ शेयर करने वाला हु वो आपके फ्यूचर के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है।
आज के इस डिजिटल दुनिया मे सारे काम डिजिटली होने लगे है तो जाहीर सी बात है इस डिजिटल दुनिया मे सक्सेस होने के लिए हमे भी डिजिटल बनना परेगा तो आज हम आपको बताने वाले है की हमारे फ्यूचर को सिक्युर करने अर्थात फ्यूचर मे अच्छा जॉब पाने के लिए हमे अभी से ही अपने आप को केसे तैयार करना है।
आज मे आपको कुछ ऐसे बेस्ट skills को बताने जा रहा हु जिसे आप अभी से ही सीखना स्टार्ट कर सकते है ताकि आप फ्यूचर मे आसानी से अच्छी जॉब प सके, तो चलिए जानते है वो best skills कौन कौन सी है।
Top 5 Skill जिसकी फ्यूचर मे काफी demand होने वाली है;
1. Cyber Security :- हम सब को पता आजकल दुनिया काफी Advance होगई है और सब कुछ टेक्निकल हो गया है, तो इस टेक्निकल दुनिया मे हमे सुरक्षा भी टेक्निकल ही चाहिए ना। जीतने भी बड़े बड़े कंपनी है उन सब को अपने कंपनी के DATA को सुरक्षित रखने के लिए उन्हे cyber expert की जरूरत होती है ताकि उनके कंपनी के Plan और Data कोई कॉपी या चोरी न कर सके, और आपको बता दु की present मे अभी फिलहाल 7500000 से 10000000 साइबर एक्सपर्ट की जरूरत है लेकिन इस फील्ड मे अभी काफी कम लोग है जो cyber expert है, तो आपके लिए ये अच्छी opportunity है की आप इस फील्ड मे अपना करिअर बना सकते है।
2. Digital Marketing :- ये भी काफी अच्छा Option हो सकता है आपके career के लिए, मे आपको पहले ही बता चुका हु हमारी दुनिया डिजिटल बन गई है, और इस डिजिटल दुनिया मे सारे काम डिजिटली होने लगे है, मे आपलोगों को डिजिटल मार्केटिंग का मतलब समझाता हु आप सब सोशल मीडिया जैसे की facebook और youtube तो जरूर use करते होंगे, आपने कभी नोटिस किया होगा कि जब आप कोई video watch कर रहे होंगे तभी अचानक से विडिओ के विच मे किसी प्रोडक्ट का ऐड चलने लगता है जिसे हमलोग general language मे प्रचार भी बोलते है, दर्शल वो किसी कंपनी का ऐड होता है जो company आपको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए आपतक अपना msg पहुँचती है ताकि आप उससे कनेक्ट हो और उनके प्रोडक्ट को देखे और खरीदे और ये सारी process Digital Marketing कहलाती है।
3. SEO (Search engine optimization) :- बहुत लोग इसे जानते भी होंगे और बहुत लोग इसे पहली बार सुन रहे होंगे। चलिए मे इसका मतलब समझाता हु आपलोगों को, आप जब भी कोई चीज गूगल पे सर्च करते है तो आपको काफी सारे रिजल्ट देखने को मिलते है यही है Search engine optimization अर्थात अपने कंटेन्ट को गूगल सर्च मे टॉप पर लाना। आजकल सारे कंपनी का अपना खुद का वेबसाईट होता है ताकि वो अपने प्रोडक्ट को बस एक क्लिक से करोड़ों लोगों तक अपने msg को पहुँच सके और इसके लिए कंपनी को अच्छे person की तलाश होती जो उनके वेबसाईट को google मे top पर rank करवा सके।
4. Web And App Developer :- आज के डिजिटली दुनिया मे सारे products maker कंपनी को अपने समान को सेल करने और अपने Msg को लोगों तक पहुंचाने के लिये Internet का सहारा लेना परता और इंटरनेट के जरिए अपना प्रोडक्ट सेल करते है लेकिन अपने प्रोडक्ट को सेल करने के लिए कोई प्लेटफॉर्म या कोई माध्यम तो होना चाहिए ना जहां customer उनके product को view कर सके, उसके बारे मे जान सके और उसको Buy कर सके। तो वो प्लेटफॉर्म or वो माध्यम है Web and App. company खुद का वेब एण्ड एप develop करवाती है ताकि को अपने प्रोडक्ट को आसानी से customer के सामने पेश कर सके एण्ड कस्टमर उसे खरीद सके
5. Graphics Design :- ये भी करिअर के लिए काफी अच्छा Option है, इसकी Demand भी काफी ज्यादा है आने वाले फ्यूचर मे और भी ज्यादा होने वाली है। सबसे पहले मे आपको बताता हु ग्राफिक्स डिजाइन है क्या और इसमे करिअर क्या है,दअर्शल Text और graphics की हेल्प से मैसेज को effective बनाया जाता है और वो मैसेज किसी भी रूप मे हो सकता है जैसे की poster, logo, Icon, banner, browser, News letter.... etc.
I hope की मेरे द्वारा provide किया गया information आपके लिए Helpful हो और आप इसकी मदद से अपने future और अपने career को अच्छा बना सके।