AR MOTIVATION
लाइफ की ये 4 गलतियां जिसके कारण लोग आपको इग्नोर करते है
अक्सर उन्हीं लोगों को इग्नोर किया जाता है जो सबसे ज्यादा हेल्पिंग नेचर के होते है क्योंकि वो हमेशा बिना बुलाये ही दूसरों की हेल्प के लिए आगे रहते है, तो सामने वाला ये सोचने लगता है कि अरे यार इसको तो कोई काम धंधा है नही इसलिए जब बुलाओ तब ये चला आता है तो धीरे धीरे आपकी इम्पोर्टेंस सामने वाले कि नजर में घटने लगती है क्योंकि आप हमेशा उसके लिए avilable राहते हो और इससे आपकी वैल्यू सामने वाले के लिए कम हो जाती है । साथ ही सामने वाले को आप उसके जरूरत से ज्यादा ही प्यार और Respect देने लगते हो इससे भी सामने वाला आपको फालतू समझने लगता है
सामने वाले की नजर में खुद की इमेज अछि कैसे बनाये ?
1. किसी के बुलाने पर तुरंत न जाये :- जब आप किसी की एक बार ही बुलाने पे चले जाते है तो सामने वाला ये सोचने लगता है इसको कोई काम बगैरा है नही दिन भर फ्री रहता है इसलिए किसी के लिए ज्यादा avilable न रहे जब सामने वाले को आपकी ज्यादा जरूरत हो तभी सामने वाले के पास जाये।
2. बोलना कम करो :- ये आपकी दूसरी सबसे बड़ी गलती है बोलते बहूत ज्यादा हो और काम कम कारते हो इससे भी आपकी इम्प्रैशन खराब हो सकती क्योंकि जब आप ज्यादा बोलते हो और उसे कर नही पाते तो सामने वाले को ये लगने लगता है कि ये vanda किसी काम का नही है बस बोलता है करता कुछ भी नही इसलिए बोलना कम करो और हो सके तो तभी बोलो जब आपका बोलना आपके चुप रहने से ज्यादा जरूरी हो। इससे ये होगा कि लोग आपकी बातों को ध्यान से सुनेंगे और फॉलो भी करेंगे ।
3. अपनी कमजोरी या अपने दिल की बात हर किसी को न बताये :- अक्सर लोग क्या करते है कि कुछ ही दिनों की दोस्ती में अपने सारे पर्सनल और अपनी weakness सामने वाले से शेयर कर देते है और ये सबसे बुरी आदत है लोगो की जो सामने वाले कि नजर में आपकी वैल्यू काफी कम कर देती है और सामने वाला पर्सन आपको पहले की तुलना में उतनी Respect नही देता और कुछ लोग तो आपकी कमजोरी का फायदा भी उठाने लगते है सो अपने वीकनेस को सामने वाले को कभी न बताये चाहे वो आपका कितना ही अच्छा फ्रेंड या रिस्तेदार ही क्यों न हो ।
4. OVER REACTING :- कभी कभी वंदा सामने वाले को इम्प्रेस करने के चक्कर मे ओवर रियेक्ट कर जाता है जो सामने वाले को पसंद नही आता और वंदा मार खा जाता है। वहां पे इम्प्रैशन बनने के बजाय और ज्यादा बिगर जाता है इसलिए कभी भी ओवर रियेक्ट न करे हमेसा फॉर्मल behave करे।
I hope aapko meri ye bate pasand aayi ho ....